कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पटवारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता से ₹6,30,000 की ठगी की और फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष सिंह राजपूत उर्फ दीपक प्रगति नगर भिलाई 1 थाना छावनी जिला दुर्ग, नामक व्यक्ति ने उसे पटवारी की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में महिला से कुल ₹6,30,000 की रकम ले ली। आरोपी ने इस रकम के बदले पीड़िता को अन्य जिले के कलेक्टर कार्यालय के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। पीड़िता को जब संदेह हुआ, तो उसने नियुक्ति पत्र की जांच कराई। जांच में यह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।
सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 294 (गाली-गलौज), 506 (धमकी देना), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया।
इसे भी पढ़ें... खोखरा शराब भट्टी में चली गोली : तीन बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली, 40 से 45लाख रुपए लेकर हुए रफूचक्कर
आरोपी ने कबूली ठगी की बात
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात कबूल कर ली। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से कई किस्तों में ₹6,30,000 की रकम ली थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है और पहले भी इस तरह की ठगी कर चुका है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस तरह और कितने लोगों को ठगा है।