घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान एक युवक ने फांसी लगा ली। इस मामले ने अब एक नया मोड़ लिया है।
गुमशुदा महिला के भाई ने बताया कि, मृतक अपनी पत्नी रीना को प्रताड़ित करता था। पत्नी के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था। उसकी सास ने भी उसे घर से निकाल दिया था वह एक छोटे से कमरे में रह रही थी।
इस बीच बहन रीना पिछले 15 दिनों से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पूछताछ के लिए उसके पति को थाना बुलाया गया। लेकिन उसने थाने में ही आत्महत्या कर ली।
बलरामपुर। पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने वाले युवक पर पत्नी के परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप. @BalrampurDist #Chhattisgarh @balrampurpolice #suicide pic.twitter.com/GoaPP30aqv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 25, 2024
बेटी ससुराल में खुश नहीं थी- गुमशुदा महिला की मां
गुमशुदा महिला की मां ने बताया कि, बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। बेटी-दामाद के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। बेटी ने बताया था कि, उसे ससुराल में बहुत दुख है। सब परेशान करते हैं।