एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर के बाद बस्तर में NIA की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान फौजी हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दो साल पहले अंबागढ़ चौकी जिले के भाजपा नेता बिरझू तारम हत्या की थी। जिसके बाद NIA ने मामले में गहन जांच शुरू की।
सभी आरोपियों को कांकेर और नारायणपुर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। NIA ने बिरझू तारम हत्याकांड मामले में गहन जांच की है। साथ ही अफ़सर सीमावर्ती कांकेर जिले मे पहुंच कर रात भर ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद फौजी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
दो साल पहले नक्सलियों ने की थी जवान की हत्या
कांकेर जिला के दुर्गम नक्सली क्षेत्र आमबेड़ा में 25 फरवरी 2023 को आयोजित वार्षिक मेला और मुर्गा बाजार में नक्सलियों ने छुट्टी पर घर आए सेना के जवान मोतीराम अचला की सरेआम कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद तीन से चार नक्सली ने घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए थे। कांकेर जिला के ग्राम तेवड़ा निवासी 29 साल के मोतीराम आचला असम में आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे।
NIA ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया
हत्याकांड की जांच का जिम्मा 2024 को एनआईए को सौंपा गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर के बीहड़ों मे ऑपरेशन लॉन्च कर एनआईए की टीम ने कांकेर से तीन और नारायणपुर इलाके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है।