नौशाद अहमद - सूरजपुर। सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओड़गी में चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मेें भिड़ गए। केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ठाकुर राजवाड़े ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दिगर राज्यों से गुंडे बुलाकर हमला करने का आरोप लगाया हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा कि, भाजपा सत्ता के नशें में चुर होकर सत्ता का धाक जमा रही है और झुठा आरोप लगा रहा है।
सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओड़गी में चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं आरोप लगाया है। @SurajpurDist #Chhattisgarh @BJP4CGState @SURAJPUR_POLICE @LaxmiRajwade21 @INCChhattisgarh pic.twitter.com/qTTCXJODnt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
दरअसल, गुरुवार को ओडगी जनपद कार्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन चल रहा था। जहां बीजेपी नेता और मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े का आरोप है कि, कांग्रेस के द्वारा बाहरी राज्यों से गुंडे को बुलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की करते हुए विवाद करने लगे। इस घटना से भाजपाइयों में भी रोष व्याप्त है।
सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओड़गी में चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। एसडीओपी राजेश जोशी ने बताया... @BJP4CGState @SURAJPUR_POLICE @LaxmiRajwade21 @INCChhattisgarh #Chhattisgarh https://t.co/w7mjEiaEaY pic.twitter.com/1Z5kEm6uVl
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही
पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे ने कहा कि, भाजपा शासन सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस ने कहीं किसी को बाहर से नहीं बुलाया है ये आरोप झूठा है, बल्कि वही लोग शासन का धौस जमा रहे थे। मैं भी दस साल विधायक रहा सब जगह शांति थी। वहीं विवाद शांत कराने पहुंचे एसडीओपी ने हालात को सामान्य करने की बात करते नजर आए।
सूरजपुर। पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाडे ने कहा कि, भाजपा शासन सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस ने कहीं किसी को बाहर से नहीं बुलाया है ये आरोप झूठा है। @BJP4CGState@SURAJPUR_POLICE @LaxmiRajwade21@INCChhattisgarh #Chhattisgarh https://t.co/w7mjEiaEaY pic.twitter.com/8HfZWOxkyA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
उपाध्यक्ष बनी सुधा तिवारी
विवादों और कशमकश के बीच जनपद ओडगी में निर्विरोध भाजपा समर्थित अध्यक्ष इन्द्रमणि पैकरा निर्वाचित हुई। वहीं उपाध्यक्षा के रोचक मुकाबले में सुधा तिवारी चार मतों से विजयी हुई। वहीं पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि, पहली बार ओडगी में वोटिंग हुई है नहीं तो पहले यहां वोटिंग तो होता था पर करता कोई और था पर अब ऐसा नही चलेगा। कोई डरा धमका कर चुनाव नहीं जीत सकता।