रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स आडिटोरियम में शुक्रवार को निक्षय निरामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिनों तक टीबी, मलेरिया और कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही उनका इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर टीबी और कुष्ठरोग जैसी बीमारियों से लड़ाई लड़ी है। ऐसे लोगों का भी सम्मान किया गया हैं। शनिवार को स्वस्थ जीवन का आनंद उठा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं बस्तर के तोकापाल की रहने वाली बबीता नाग जो कुछ समय पहले तक टीबी के रोग से पीड़ित थीं। इन्होंने सरकारी अस्पताल में अपनी जांच करायी और शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए समय पर दवाइयों और पोषण आहार का सेवन किया। इसकी वजह से बबीता आज पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बबीता नाग ने मुख्यमंत्री को बांधा निरामय सूत्र
बबीता ने अपने स्वस्थ होने का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया है जिनकी पहल की वजह से वो टीबी जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हो सकीं और समय पर अपना इलाज कराया।मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद देने के लिए बबीता शनिवार को निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने हाथों से निक्षय निरामय सूत्र बांधा और प्रदेश में स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय जांच और उपचार अभियान के दौरान लोगों में जागरूकता आऐगी। इनमें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए एक-एक वाहन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें...सम्पत्ति मालिकों के लिए राहत भरा फ़ैसला : पारिवारिक बंटवारा और हक़ का त्याग मात्र 500 रुपये में, देखें जारी अधिसूचना
ट्रूनाट मशीन से टीबी संभावित मरीजों की तुरंत एक्स रे
मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा अभियान के दौरान चिन्हाकित किए गए जोखिम समूहों की टीबी के लिए स्पॉट स्क्रीनिंग की जाएगी। जिससे संदेहास्पद टीबी मरीजों का स्पॉट पर ही टीबी रोग का पता लगाया जा सकेगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा ए.आई. तकनीक से हैंड हेल्ड एक्स रे, सीवी-टीबी जांच और 16 चैनल वाले ट्रूनाट मशीन से टीबी के संभावित मरीजों की तुरंत एक्स रे द्वारा जांच और उपचार किया जाएगा इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित थे।