Logo
कवर्धा के पंडरिया में एक किसान ने निजी दुकान से मूंग के बीज खरीदे। जिसके बाद उसने खेत में बुआई भी की। लेकिन फसल में एक भी दाना नहीं निकला, जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पंडरिया में एक किसान ने निजी दुकान से मूंग के बीज खरीदे। जिसके बाद उसने खेत में बुआई भी की। लेकिन फसल में एक भी दाना नहीं निकला, जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। किसान ने कृषि अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कंझेटा गांव के किसान कल्प चन्द्रवंशी ने पंडरिया के एक निजी खाद बीज दुकान से अपने 6 एकड़ जमीन में मूंग फसल के लिए उत्पादन के लिए बीज खरीदा था। उसने खेत में बाकायदा इसकी बुआई भी की थी। जिसके बाद मूंग की पौधा भी अच्छे से लहलहाने लगा। लेकिन फसल में एक भी दाना नही निकला। जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिसके बाद पीड़ित किसान ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत करते हुए संबंधित दुकान और कंपनी पर कारवाई की मांग की है। 

कृषि अधिकारी बोले- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई 

इस पूरे मामले को लेकर कृषि अधिकारी ने कहा कि, किसान की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। संबंधित बीज कंपनी से जवाब मंगाया गया है। उसके आधार पर आगे की कारवाई करने की बात कही है।

5379487