प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष- पार्षदों ने शपथ ली।  साथ ही जनपद पंचायत कोटा अध्यक्ष और जनपद सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हुए थे। इस दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल समेत अन्य विधायक भी मौजूद रहे। सभी ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी जिम्मेदारी को बेहतर काम करने की बात कही। 

नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष- पार्षदों और जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों का पथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हए थे। इस दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम अरुण साव और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल

नगर और जनपद पंचायत के सदस्यों ने ली शपथ 

नगर पंचायत कोटा के वन निर्वाचित अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू और 12 बीजेपी समेत 03 कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ली। इसके अलावा जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष सूरज साधे लाल भारद्वाज और उपाध्यक्ष सहित 24 जनपद सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन तिवारी ने सभी को शपथ दिलाया।

डिप्टी सीएम साव ने दी बधाई 

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, जिस इच्छाओं और आकांक्षाओं के साथ जनता ने इन नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को आशीर्वाद दिया है। जनता की अपेक्षा में खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे। मैं नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

डिप्टी सीएम अरुण साव का स्वागत करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्त्ता

मूलभूत जरूरतों को पूरा करेंगे - नवनिर्वाचित अध्यक्ष 

नगर पंचायत कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू ने कहा कि, नगर के हर एक व्यक्ति हमारे अपने हैं। हम हर वर्ग सभी समाज को साथ लेकर चलेंगे। लोगों को मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, साफ पेयजल, साफ-सफाई समेत नगर के विकास पर सब मिल जुलकर काम करेंगे। वहीं जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज साधे ने कहा कि, केंद्र और राज्य और निगम के बाद जनपद पंचायत में भाजपा की सरकार बन गई है। चौबल इंजन की सरकार होने से लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। विकास अब तेज गति में आगे बढ़ेगा।