प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के ग्राम विचारपुर पंडरिया बुंदेली संडी के मध्य नया सीमेंट फैक्ट्री खोल जाने का विरोध किया जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे के नेतृत्व में 4 सूत्रीय प्रश्नों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। 

यह है पूरा मामला... 

ज्ञापन में कहा गया है कि, सीमेंट फैक्ट्री के लिए जमीन की खरीदी बिक्री प्रारंभ हो चुकी है। सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने का ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा चूका है और इसको लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया गया चूका है। घेराव करने वाले ग्रामीणों के ऊपर रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने को लेकर आक्रोश को देखते हुए जिला युवा कांग्रेस और जिला एनएसयूआई के द्वारा ग्रामीणों की मंशा जानने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इस हस्ताक्षर अभियान में ग्राम पंडरिया बुंदेली विचारपुर के कुल 170 लोगों के घर जाकर उनकी मंशा जानने का प्रयास किया गया। जिसमें से 164 लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने के विरोध में हस्ताक्षर किया है। सिर्फ 6 लोगों ने ही सीमेंट फैक्ट्री खोल जाने का समर्थन किया है। जिनमें से 2 किसान अपनी जमीन बेच चुके हैं। वहीं एक किसान ने कहा कि, हम अपनी जमीन अपने शर्तो में हमारे द्वारा तय किए हुए मूल्य में ही बेचेंगे। 

तय नहीं किया गया है जमीन का दाम 

हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या भूमिहीन कृषकों स्थानीय निवासियों की है। उनका कहना है कि, हमारे पास जमीन ही नहीं है तो हम बचेंगे क्या? साथ ही अन्य ग्रामीणों का कहना है कि, पूर्वजों के द्वारा बड़ी मुश्किल से बड़ी मेहनत कर गांव बसाया गया है। इसलिए हम अपनी जमीन को सहेज कर रखे हैं और हम अपना गांव अपना घर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। सिर्फ प्रभावित जमीन का मूल्य तय किया गया है। बाकी बचे जमीन का मूल्य कौन तय करेगा फैक्ट्री खुल जाने से जल संकट, पर्यावरण प्रदूषण, सांस की बीमारी त्वचा की बीमारी होगी। इस समस्या को देखते हुए लोग अपने आने वाले सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने का पुरजोर विरोध कर रहे है। 

कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर 7 दिन में मांगा जवाब 

ग्रामीणों की मंशा जानने के पश्चात जिला युवा कांग्रेस और जिला एनएसयूआई के द्वारा प्रशासन के माध्यम से शासन से 4 सूत्रीय सवालों का जवाब मांगा है। क्या ग्रामीणों की मंशा के विरुद्ध सीमेंट फैक्ट्री खोला जाना न्यायोचित है? क्या ग्राम पंचायत कार्यालय विचारपुर पंडरिया संडी बुंदेली के द्वारा इस विवादित सीमेंट फैक्ट्री को खोले जाने के संबंध में अपना सहमति दे चुके हैं? प्रभावित जमीन का मूल्य तो तय किया जा चुका है. बाकी बचे जमीन का मूल्य कौन तय करेगा? क्या सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने के संबंध में प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की जनसुनवाई कार्यक्रम हुई है? ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त 4 सुत्रीय सवालों का जवाब 7 दिनों के भीतर मांगा है और चेतावनी दी है कि, अगर 7 दिनों के भीतर जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस परिवार जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई उग्र प्रदर्शन करेगी जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। 

ये कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, गुलशन तिवारी, सुमित जैन, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, सभापति विप्लव साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी मनराखन देवांगन, कैलाश जंघेल, अशोक जंघेल, प्रमोद सिंह ठाकुर, लिखन जंघेल, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल, राजा रजक, रोहित यादव, वासु सिंह, साहिल टंडन, बुंदेली उप सरपंच लालू पाल, तोषण जंघेल, ईश्वर जंघेल, खोगेंद्र जंघेल, शिव चेलक, परमात्मा दास मानिकपुरी और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।