कोरबा। एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला पाली थाना क्षेत्र के ग्राम डूमर कछार के पास घटित हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम धौराभाठा गोकनाई निवासी बालकृष्ण कोर्राम 30 वर्ष पिता भागवत कोर्राम, कमलेश टेकाम 18 वर्ष पिता शंकर टेकाम व उसी गांव में निवास करने वाले राजेश मरकाम 20 वर्ष पिता लीलाराम मरकाम गुरुवार की सुबह काम पर गए हुए थे। 

जहां गुरुवार की शाम तीनों दोस्त काम पर से वापस लौटने के बाद अपने गांव पहुंचे थे। जहां घर पर कुछ देर रुकने के बाद तीनों अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 बी 9605 में सवार होकर घर से निकल गए थे। बताया जाता है कि, तीनों मोटरसाइकिल में सवार होकर धौराभाठा से रात्रि लगभग 9 बजे डूमर कछार की ओर जा रहे थे कि डूमर कछार से 2 सौ मीटर पहले उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सीधे गड्ढे में जा गिरी और मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में सवार बालकृष्ण कोर्राम व राजेश मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई जहां मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

नशे में चूर थे तीनों युवक

पाली थाने में पदस्थ जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक धनंजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में मृत - तीनों युवक बालकृष्ण कोर्राम, कमलेश टेकाम व राजेश मरकाम शराब के नशे में धुत्त थे जिसके चलते उनकी तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और बाइक को संभाल नहीं पाए। जिसके चलते बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई और तीनों की मौत हो गई। जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसे में - ज्यादातर हादसे या तो रफ्तार की वजह से हो रहे हैं या फिर नशे की वजह से नशे में बाइक या अन्य मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हैं जिसके चलते हुए हादसे के शिकार हो रहे हैं और काल में गाल में समा जाते हैं।