संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबहार इलाके में समुदाय विशेष के कुछ अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है।
बिलासपुर। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबहार इलाके में कुछ लोगों ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया। इससे इलाके में हलचल होने लगी है. @BilaspurDist @PoliceBilaspur #ChhattisgarhNews #Palestinian @CG_Police #Indian pic.twitter.com/G5yOqIOhWV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 17, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, तारबहार इलाके में अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। इसके बाद से ही इलाके में हलचल होने लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को हटाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश
वहीं पूरे मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : अब रास्ता साफ : तीन चरणों में होंगी निगम, मंडल आयोग में नियुक्तियां, सीएम के सलाहकार पर विचार नहीं