यशवंत गंजीर- कुरूद। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में कुरुद ब्लाक के 10 पंचों का जीत का फैसला मतगणना से नहीं, लॉटरी के माध्यम से जीत तय किया गया है। यहां के पंच पदों के लिए पांच ग्राम पंचायतों के दो-दो वार्डो में प्रत्याशियों को बराबर मत मिले हैं। जिसके बाद लॉटरी निकाल निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया गया।
बता दे कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में हुए मतदान के बाद शनिवार को जनपद पंचायत कुरूद क्षेत्र के विजयी 25 जनपद सदस्य, 346 सरपंच और 2 हजार 491 पंच को स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर स्ट्रांग रूम में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मतदान में बराबर मिले वोट का फैसला लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिसके बाद सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
दो वार्डों में दिखा बराबर का मुकाबला
निर्वाचन अधिकारी दुर्गा साहू ने बताया कि, कुरूद विकासखंड के पांच ग्राम पंचायत सिर्री, कोडेबोड, कन्हारपुरी, कोकडी-खैरा और मौरीकला के दो-दो वार्डों में इस बार मतगणना में बराबरी का मुकाबला देखा गया। सिर्री के वार्ड 2 और 3, कोडेबोड के 11 और 18, कन्हारपुरी के 9 और 13, कोकडी खैरा के 4 और 8 और मौरीकला के 2 और 3 वार्ड में उम्मीदवारों को बराबर मत मिले जिसे लॉटरी प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार को जीत घोषित किया गया।
लॉटरी से हुआ भाग्य का फैसला
लॉटरी प्रक्रिया के तहत कुल 27 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से यमुना ध्रुव गाडाडीह आर वार्ड 12, गुजा साहू सिर्री वार्ड 2, पवन कुमार सिन्हा सिरी वार्ड 3, किर्तनी बाई चारभाठा वार्ड 9, महेंद्र कुर्रे कुर्रे कोडेबोड वार्ड 11, हितेश्वरी साहू कोडेबोड वार्ड 18, नीरा कवर कन्हारपुरी वार्ड 9, उषा शर्मा कन्हारपुरी खिलेश कुमार साहू परखंदा वार्ड 19, वार्ड 13, नरसिंग साहू मंदरौद वार्ड 3, संतोषी ध्रुव भोथली वार्ड 2, डाली ध्रुव बगदेही वार्ड 6, रामेश्वरी नगारची मौरीकला वार्ड 3, महेंद्र कुमार सेमरा बी वार्ड 13, प्रमीला बाई साहू कातलबोड वार्ड 4, दुलारी बाई साहू मौरीकला वार्ड 2, हेमलता साहू भैसमुडी वार्ड 3, धनेश्वरी साहू मुरा वार्ड 1, कुमारी बाई साहू पचपेडी वार्ड 7, छबिलाल साहू कोकडी-खैरा वार्ड 4, गोपाल राम पटेल कोकडी खैरा वार्ड 8, सतरूपा साहू खर्रा वार्ड 10, मालती बाई सेमरा सी वार्ड 16, और मंजू बाई सोनवानी सरबदा वार्ड 1 शामिल हैं।