Logo
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी गुरुवार को है। 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण का चुनाव होगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी गुरुवार को है। 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण का चुनाव होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 
21 फरवरी को दूसरे चरण की मतगणना होगी। पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था। 53 विकासखंडों में 81.38 प्रतिशत औसत मतदान रहा था। 

दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी 

दूसरे चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है जिससे की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने वोटिंग मशीनों की भी जांच कर ली है। 

बैलेट पेपर से होंगे चुनाव 

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे। 19 फरवरी की शाम तक सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। जहां गुरुवार की सुबह से मतदान होगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 

5379487