Logo
बालोद जिले में 72 ग्रामीण उल्टी-दस्त के शिकार हो गए हैं। इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है। मेडिकल टीम कैंप लगाकर इलाज कर रहा है। 

राहूल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 72 ग्रामीण उल्टी-दस्त के शिकार हो गए हैं। इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है। यह मामला डौंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम खामभाट का है। 

Health staff knowing the condition of patients
मरीजों का हालचाल जानते हुए स्वास्थ्य अमला

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पितृ भोज खाने के लिए गए हुए थे। भोजन करने के बाद 72 ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। इसमें 22 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें : एसपी ने की बड़ी कार्रवाई : एएसआई समेत दो आरक्षक को किया लाइन अटैच

fell ill due to drinking contaminated water
दूषित पानी पीने से हुए बीमार

इसे भी पढ़ें : CGPSC मुख्य परीक्षा के परीणाम जारी : 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन, देखें लिस्ट 

बोर का पानी पीने से हुए बीमार 

बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों ने खेत से लगे बोर का पानी पिया इसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में अस्थाई कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रही है। 


 

5379487