Logo

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के दौरे पर सिर्फ नींबू पानी पीकर रहेंगे क्योंकि उनका नवरात्रि का उपवास शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नारियल पानी की भी व्यवस्था मंच के पीछे बने सचिवालय में की गई है। इसके लिए अलग से कार्यकर्ता और अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 1200 से अधिक लोगों के भोजन, नास्ते और पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग से मोहभट्ठा मैदान में मेस बनाया गया है। आज 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है।

नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा पहुंच रहे हैं। इससे पहले वे नागपुर में सभा लेंगे और दोपहर 3 बजे के करीब बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रहेंगे। इसके लिए उनके भोजन आदि की व्यवस्था में अधिकारी जुट गए थे। इसके लिए एक बड़े होटल को तैयार रहने भी कहा गया था। मीनू फाइनल होता, इससे पहले ही जानकारी मिल गई कि 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि में पूरे 9 दिन पीएम श्री मोदी उपवास रहेंगे। आनन-फानन में सब कैंसिल करते हुए जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा कि उपवास के दौरान पीएम मोदी सिर्फ नींबू पानी पीते हैं। यह भी जानकारी मिली की पिछले करीब 45 साल से पीएम नरेन्द्र मोदी नवरात्रि का व्रत रखते हैं।

इसे भी पढ़ें... पीएम का छत्तीसगढ़ दौरा : दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित 

सभास्थल और मंच को भगवा रंग से सजाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। यहां बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्टा में उनकी जनसभा होगी, जिसकी तैयारी अंतिम दौर पर है। एसपीजी की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभास्थल और आसपास के इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक सभास्थल के पीछे वीवीआईपी लांज के साथ ही पीएम सचिवालय भी बनाया गया है। वहीं, सभास्थल और मंच को भगवा रंग से सजाया गया है। पीएम मोदी यहां एक घंटा रहेंगे। दरअसल जिस दिन पीएम मोदी की बिलासपुर में जनसभा होगी, उस दिन नवरात्र पर्व का पहला दिन है। साथ ही हिंदू नववर्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। यही वजह है कि पीएम मोदी के मंच को भगवा रंग से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही सभास्थल और आसपास भगवा रंग का पंडाल बनाया गया है।

नवरात्रि के 9 दिनों में 22 हजार किलोमीटर का सफर 

चैत्र और शारदीय दोनों ही नवरात्रि के दौरान वह 9-9 दिनों तक उपवास रखते हैं। इस दौरान वह दिन में सिर्फ नींबू पानी पीते हैं। रात में वह एक बार फल लेते हैं। इसके बाद भी उनकी ऊर्जा में कोई कमी नहीं दिखती और उनकी राजनीतिक गतिविधियां सामान्य रहती हैं। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला के मुताबिक उपवास के दौरान विदेश यात्रा का कार्यक्रम हो तो वहां भी वह उपवास नहीं तोड़ते और न ही उनकी ऊर्जा में कोई कमी दिखती है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने नवरात्रि के 9 दिनों में 13 राज्यों को छान डाला था। 22 हजार किलोमीटर का सफर किया और 23 रैलियों को संबोधित किया। उस समय चैत्र नवरात्रि के दौरान चुनाव प्रचार चरम पर था।