रायपुर। पंडरी सिटी सेंटर मॉल के एस्केलेटर से तीसरी मंजिल से गिरकर चार माह के बच्चे की मौत की घटना के बाद परिजन अभी भी सदमे में हैं। इस वजह से पुलिस मृत बच्चे के परिजनों से अब  तक पूछताछ नहीं कर पाई है घटना के बाद पुलिस शहर के भीतर संचालित सभी मॉल्स का सुरक्षा ऑडिट कर सुरक्षा मजबूत करने दिशा निर्देश जारी करेगी। 

गौरतलब है कि,  मंगलवार को पंडरी मॉल में शॉपिंग करने गए बैंक मैनेजर मूलतः झारखंड निवासी राजन सिंह के बच्चे की एस्केलेटर की तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हुई थी। बच्चे की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही हो गई थी। घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं। इसके कारण पुलिस परिजनों से पूछताछ नहीं कर पाई है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस सीसीटवी फूटेज के आधार पर अंदाजा लगा रही है कि एक बच्चे को संभालने की वजह से जो बच्चा राजन की गोद में था, वह उसे संभाल नहीं पाया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से गोद में लिया बच्चा हाथ से छूट गया।

सुरक्षा का जायजा लेगी पुलिस 

इस तरह मॉल में दोबारा घटना न हो, इसके लिए पुलिस शहर में संचालित सभी मॉल के सुरक्षा ऑडिट करने की बात कह रही है। एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक मॉल में जहां-जहां सुरक्षा में खामी होगी, उसे दुरुस्त करने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ ही मॉल में काम करने वाले गार्ड्स की जानकारी ली जाएगी। साथ ही मॉल में लगे फायर फायटिंग सिस्टम की जांच की जाएगी।  साथ ही पुलिस मॉल में इस बात की भी जानकारी लेगी कि उनके यहां की लिफ्ट तथा एस्केलेटर का मेंटेनेंस का टाइमिंग क्या है।

परिवार दो साल पहले आया

पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दो वर्ष पूर्व राजन अपनी मां, पत्नी तथा एक बच्चे को लेकर रायपुर, सड्डू स्थित मेट्रो ड्रीम होम में रहने के लिए आया है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं, इसके कारण उनसे किसी भी तरह से पूछताछ नहीं की जा सकी है।

जानकारी जुटाते पहुंची पुलिस

बच्चे के एस्केलेटर की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद परिजन बच्चे को एक निजी अस्पताल लेकर गए, वहां से अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे को रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया। इसके बाद परिजन बच्चे को एक अन्य निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गमजदा परिवार बच्चे को लेकर अपने घर चले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को बच्चे के परिजनों के बारे में किसी तरह से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस पूछताछ करते बच्चे के परिजनों तक पहुंची, तब तक परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार कर चुके थे।