कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर बलौदाबाजार के रिसदा रोड स्थित समृद्धि कालोनी में रेड की। इस दौरान एक कारोबारी के घर में चल रहे जुआं पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए नगद, 52 ताश की पत्ती के साथ 6 कारोबारी को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपी, बड़े ट्रांसपोर्ट, किराना, जनरल व्यवसाय से जुड़े हैं।
लंबे समय से बलौदाबाजार के आउटर में पाश कॉलोनी एरिया में जुआ खेलने की शिकायत बलौदाबाजार पुलिस को मिल रही थी। इस पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ  के फड़ पर रेड मारी।

जुआरियों पर पुलिस की सख्ती 

बता दें कि, जुए के साथ ही साथ सट्टा का भी एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। आसपास के कई गांवों में भी अवैध सट्टा का कारोबार काफी लंबे समय से फल-फूल रहा है। पुलिस की इस कारवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया। कई रसूखदार कारोबारी बड़े राजनीतिक दल से भी जुड़े हैं, उन्हें बचाने कई नेताओं के फोन भी आए, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक भी न चली। 

ये हैं पकड़े गए जुआरी 

1. सुधीर जैन उम्र 50 साल निवासी नेहरू चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 
2. विकास उर्फ विक्की पंजवानी उम्र 30 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
3. बंटी उर्फ विपुल पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी गांधी चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 
4. नरेश जायसवाल उम्र 50 साल निवासी पंचशील नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 
5. मनीष पंजवानी उम्र 26 साल निवासी समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 
6. राहुल अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 
7. अरविंद केसरवानी उम्र 40 साल निवासी गांधी चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली