रायपुर- विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा चुनाव में तीनों राज्यों में अपनी सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की चूक करने से बचेगी और जन-जन तक मोदी की गारंटी को पहुंचाने की कोशिश करेगी...इसी बीच रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, बीजेपी जनता की सेवा के लिए तैयार रहती है। इसलिए जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। बीजेपी जनता के मैंडेट के साथ आगे बढ़ रहे है, चाहे सरकार में रहे या ना रहे मोदी जी के प्रति लोगों का विश्वास बना रहेगा, हमने ही बनाया है...हम ही संवारेंगे, 11 सीटों के साथ मोदी जी के नेतृत्व में काम करेंगे...
पेड़ों की कटाई पर सियासत...
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर सियासत तेज होती जा रही है। इस मसले को लेकर विधायक राजेश मूणत ने दीपक बैज पर तंज कसते हुए कहा कि, आपको मंजूरी किसने दी? जब फाइल में साइन किया था, तब उसमें तारीख भी डाली होगी। डिस्प्लेस की तारीख भी डाली होगी, वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर राजेश मूणत ने दीपक बैज पर पलटवार करते हुए कहा कि, ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हो तो गलत, बंगाल में हो तो नेता प्रतिपक्ष तारीफ करते हैं। दोहरी मानसिकता कांग्रेस की क्यों है? चाहे कोई भी नेता हो, जिन लोगों ने जनता को लूटने का काम किया है। उन पर कार्रवाई तो होकर रहेगी...
भरोसा टूट चुका है...
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में इलेक्शन कमिटी का गठन किया है। इसको लेकर राजेश मूणत ने कहा कि, एक बार भरोसा टूट गया है। इसलिए पहले अपने घर को ठीक कर लें, छग का विकास डबल इंजन की सरकार करेगी...
राम के नाम पर राजनीति...
राम के नाम पर दीपक बैज ने कहा था कि, चुनाव आते ही भाजपा को राम याद आ जाते हैं। इसी मुद्दों को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि, राम मंदिर को लेकर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा कर देते हैं। कांग्रेस नेता आपने क्या किया है? जनता जानती है, कई पुराने मुद्दों पर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, मोदी जी ने सबका विकास सबके साथ किया है।
हमारा मकसद लोकसभा चुनाव- बैज
कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, वरिष्ठों को जगह मिली है। हम लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे, हमारा मकसद होगा कि, लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की ज्यादा से ज्यादा सीट जीतें, पीसीसी चीफ दीपक बैज आज सरगुजा के दौरे पर हसदेव जंगल की कटाई को लेकर ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचेंगे, इस मामले में पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि आज हसदेव जा रहे हैं, भाजपा की सरकार बनते ही पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई। ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे फिर, आगे की रणनीति बनाएंगे...
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आएंगे छत्तीसगढ़...
बता दें, 11 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी जी के आने की पूरी तैयारी है। वे बैठक करेंगे, एक नई रणनीति के साथ चुनाव जीतने की तैयारी करेंगे...
राम के नाम पर चुनाव जीत रही भाजपा ...
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, भाजपा के पास, महंगाई, बेरोगजारी, शिक्षा का मुद्दा नहीं होता, जब-जब चुनाव आते हैं, तब-तब बीजेपी को भगवान राम याद आते हैं। भाजपा राम के नाम से चुनाव जीतना चाहती है। हालांकि जल्द जनता उन्हें जवाब देगी...