कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस एवं यातायात विभाग ने बड़ी करवाई की है। चेकिंग अभियान में जप्त प्रेशर हार्न और  मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त  किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग करना भी है।  कुल 101 नग प्रेशर हॉर्न और 4 नग मॉडिफाइड साइलेंसर को नष्ट किया गया है। 

दरअसल  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क मार्ग में कई वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग कर बहुत तेज गति से वाहन चलाये जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और  मौके पर मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज और तेज कर्कश आवाज वाले साइलेंसरों की जप्ती की। 

लगातार हो रही कार्रवाई 

यातायात पुलिस ने वाहनों में प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई कर रही है।  सांथ ही ऐसे वाहनों के विरुद्ध भारतीय मोटर वाहन अधिनियम की धारा 119(2)/177 एवं 182 क (4) के तहत प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर निकालकर उन्हें जप्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। जिससे वाहन चालक दोबारा इसका उपयोग ना कर सके। 

इसे भी पढ़ें...तहसीलदार पर गिरी गाज : बिना सूचना दिए आए दिन दफ्तर से गायब रहने की बन गई थी आदत

प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त 

पुलिस टीम ने प्रेशर हॉर्न एवं मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 04 नग मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त किया है। सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग करना भी है। वाहनों में इनके प्रयोग से अत्यंत तेज आवाज निकलती है। जिससे कई अवसरों पर आम राहगीर और सड़क मार्ग में चलने वाले वाले अन्य वाहन चालक भी हडबडा जाते हैं। जिससे गिरने और वाहन में संतुलन खोने से सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।