रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारिणी में बदलाव कर दिया है। प्रथम वर्ष की कक्षाएं बाधित ना हो, इसलिए यह बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतगत वर्तमान सत्र से स्नातक स्तर की परीक्षाएं वार्षिक आधार पर ना करके सेमेस्टर आधार पर की जा रही हैं। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्ति की ओर है। 

प्रथम पाली की परीक्षाएं 7 बजे से 

रविवि द्वारा पूर्व में जारी समय-सारिणी के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित की जानी थी। अब प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी। 10 बजे से 3 बजे तक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। रविवि ने महाविद्यालयों को सूचित करने के साथ ही अपने वेबसाइट पर भी संशोधित समय-सारिणी अपलोड कर दी है। परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल समय में ही परिवर्तन किया गया है। 

तैयारियों के लिए मात्र 60 से 90 दिन 

द्वितीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षाएं जून में संभावित हैं। जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं मई माह में होगी। कक्षाएं मार्च माह से शुरू हो रही हैं। इस तरह से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए मात्र 60 से 90 दिनों का ही समय तैयारियों के लिए मिलेगा। इस कारण भी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त होते ही द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन महाविद्यालयों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित होंगी।