संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने आज सुबह कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया और रिकाउंटिंग की मांग की।
कवर्धा। रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी #kawardha #chhattisgarh pic.twitter.com/HtzrPVRwdM
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 23, 2025
प्रदर्शन के दौरान जगनी कामू बैगा ने मतगणना में हेरा-फेरी का आरोप लगाया और पुनः मतगणना की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का प्रमाण-पत्र मिल गया है। प्रमाण-पत्र मिलने के बाद ललिता रूप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप को बेबूनियाद बताते हुए उन्हें ही फर्जी बताया और 74 वोट से जीत होने पर जनता का आभार व्यक्त किया।
कवर्धा। भाजपा प्रत्याशी ललिता रूप सिंह ने कांग्रेसियों को कहा फर्जी #kawardha #chhattisgarh pic.twitter.com/lfEksVzj7h
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 23, 2025
भाजपा को रिकाउंटिंग से डर क्यों?
वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि, यहां पर काउंटिंग में गड़बड़ी हुई है। रिकाउंटिंग की मांग को लेकर वे धरने पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि, यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है लेकिन साजिश के तहत बीजेपी के जीत की घोषणा की गई है। शनिवार को हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को रिकाउंटिंग के लिए ज्ञापन सौंपा था। उनका कहना है कि, अगर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है तो रिकाउंटिंग से क्यों डर रहे हैं?