गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत 15 फरवरी को रामनगर, हिन्छापुर, ग्राम सांकरा के महावीर पार, सतनामी पारा, महादेव पारा, बीच पारा, टिकरापारा, छिंद पारा, गौरीशंकर चौक, सत्ती पारा, स्कूल पारा, गांधी चौक, शंकर चौक, अस्पताल पारा, कोडमुड़पारा, शंकर नगर में व्यापक जनसंपर्क और बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और पंचायत स्तर पर भी भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।

अपने संबोधन में अरुण सार्वा ने कहा कि, केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार पहले ही स्थापित हो चुकी है। अब, यदि पंचायतों में भी भाजपा को मौका मिलता है, तो यह क्षेत्र में समग्र विकास की एक नई दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा, जब केंद्र, राज्य और पंचायत—तीनों स्तर पर भाजपा की सरकार होगी, तभी विकास की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगा और जनता तक उनका पूरा लाभ पहुंचेगा। 

सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

उन्होंने भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं, जैसे कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का सही लाभ तभी मिल सकेगा, जब पंचायत स्तर पर भी भाजपा के उम्मीदवार विजयी होंगे।

हर एक वोट महत्वपूर्ण : सार्वा

अरुण सार्वा ने कहा कि, पंचायत चुनाव में हर एक वोट का महत्व है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे भाजपा को विजयी बनाकर अपने क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करें। उन्होंने यह भी बताया कि विकास सिर्फ सत्ता के बड़े स्तर पर नहीं, बल्कि पंचायत स्तर पर भी सुनिश्चित किया जा सकता है। बैठक में चुनाव प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर दुबे ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और मतदाताओं को सही तरीके से मतदान करने की समझाइश दी।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान, राजेश गोसाईं जनपद सदस्य प्रत्याशी सांकरा क्षेत्र, संजय श्रीमाली सरपंच प्रत्याशी हिन्छापुर, सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुगनचंद साहू, गिरवर भंडारी, रमेश साहू, बलदाऊ यादव, लव कुमार साहू, सतीश साहू, बलदाऊ यादव, श्रवण यादव, जन्मेजय साहू, सहनू राम साहू, शशि भूषण साहु, के साथ सभी ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का भरोसा जताया। इस बैठक और जनसंपर्क के दौरान एकजुटता और भाजपा की विकास की सोच को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह था और उन्होंने अपने क्षेत्र में भाजपा की सरकार को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धता दिखाई।