रायपुर। त्योहारी सीजन में नवरात्रि के बाद अब धनतेरस से पहले 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र पर बाजार में जमकर धन बरसेगा। इस बार पुष्य नक्षत्र गुरुवार को पड़ने के कारण इसका और ज्यादा महत्व है, इसलिए कारोबारियों को और ज्यादा कारोबार होने की संभावना है। यही नहीं, पुष्य नक्षत्र में दो दिनों तक शुभ मुहूर्त होने के कारण गुरुवार को दिनभर और शुक्रवार को एक बजे तक खरीदारी होगी। ऐसे में पुष्य नक्षत्र पर दो से ढाई हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है।
त्योहारी सीजन का सही मायने में प्रारंभ नवरात्रि से हो गया है। इसके बाद लगातार त्योहार हैं। धनतेरस से पहले पुष्य नक्षत्र में बाजार में बूम में रहेगा। पुष्य नक्षत्र में भी वाहन, कपड़ों, सोने-चांदी से लेकर हर तरह की खरीदी को शुभ माना जाता है। ग्राहक दिनभर राजधानी रायपुर के साथ प्रदेशभर के बाजारों में खरीदारी करने पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें...जीवन के लिए जल लाना ही बना मिशन : हर घर क्या गांव तक में नहीं पहुंचा नल, नदी का दूषित पानी ही जीवन रक्षक
कपड़ों की भी जमकर खरीदारी
कपड़ों की भी जमकर खरीदारी हो रही है। पुष्य नक्षत्र पर भी बाजार गुलजार रहेगा। पंडरी कपड़ा बाजार एसोसिएशन के सरंक्षक चंदर विधानी के मुताबिक प्रदेश के शहरों के साथ आस-पास के राज्यों के कारोबारी भी खरीदारी करने पहुंचे हैं। इसी के साथ लोकल ग्राहक आ रहे हैं। दीपावली के बाद शादियों का सीजन भी रहेगा, ऐसे में पुष्य नक्षत्र में भी अच्छी खरीदारी होगी।
मकान भी खूब बिकेंगे
नवरात्रि से ही रीयल एस्टेट में भी बूम आ गया है। यह बूम दीपावली तक जारी रहेगा। पुष्य नक्षत्र में दो दिनों तक मकानों की बिक्री होगी। एक अनुमान के मुताबिक रीयल एस्टेट में इस बार त्योहारी सीजन में हजार करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है। छोटे मकान जहां दस लाख तक के हैं, वहीं बड़े मकान एक करोड़ से ज्यादा के भी हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी गुलजार रहेगा। एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी से लेकर किचन के सामान, मोबाइल, फर्नीचर की भी जमकर खरीदारी होगी।
इसे भी पढ़ें...एनआरआई छात्रों को हाईकोर्ट से राहत : एमबीबीएस में एडमिशन नहीं होगा निरस्त, कोटे में बदलाव के लिए बदलने होंगे नियम
जमकर बिकेगा वाहन
पुष्य नक्षत्र पर वाहनों की खरीदारी को भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में धनतेरस की तरह ही वाहन बिकेंगे। पांच सौ करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है। जीके होंडा के संचालक पुनीत पारवानी के मुताबिक त्योहारी सीजन में दीपावली तक एक लाख बाइक बिकने का अनुमान है।
सबसे ज्यादा बिकेगा सोना
इस समय सोने की कीमत लगातार आसमान पर जा रही है। अब तो कीमत 80 हजार के पार हो गई है। इसी के साथ चांदी भी एक लाख के करीब है। कीमत में धनतेरस तक और इजाफा हो जाएगा। पुष्य नक्षत्र पर सराफा बाजार में आठ सौ से हजार करोड़ का कारोबार होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी के मुताबिक दीपावली तक प्रदेश में तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है चांदी कारोबारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के मुताबिक चांदी का कारोबार भी भरपूर होगा।