Logo
एनटीपीसी लारा की 12 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ चक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में मनाया गया। इस वित्त वर्ष में नवम्बर अंत तक 8049.08 मिलियन यूनिट बिजली बनाया गया है।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के एनटीपीसी लारा की 12 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ चक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराया गया और कर्मचारियों को संबोधित कर लारा स्टेशन की उपलब्धियों पर प्रकास डाला गया।

इस वित्त वर्ष में नवम्बर अंत तक 8049.08 मिलियन यूनिट बिजली बनाया गया है। जो कि, पिछले वित्त वर्ष 23-24 की तुलना में 252.38 मिलियन यूनिट ज्यादा है। नई परियोजना, नई तकनीक और यह प्रदर्शन बेहद सरहनीय है। अनिल कुमार ने कहा कि, वित्त वर्ष की अंत तक लारा स्टेशन एनटीपीसी का 1-नंबर का स्टेशन बनने वाला है। स्टेज-2 का निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि, निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. उन्होने यह विश्वास जताया कि, यह कार्य भी समय पर पूरा होगा।

एनटीपीसी देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने जा रहा है 

इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा कि, बहुत जल्द एनटीपीसी लारा देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने जा रहा है। लारा स्टेशन का स्टेज -3 निर्माण का प्रस्ताव अनुमोदन की अग्रिम पड़ाव पर है। अनुमोदन एवं निर्माण के बाद लारा परियोजना का क्षमता 4800 मेगावाट हो जाए जाएगा और यह देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बन जाएगा। वहीं नैगम सामाजिक दायित्व और सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसी लारा द्वारा रायगढ़, सक्ती एवं जशपुर जिले में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किया जा रहा है। रायगढ़ शहर में नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण, सक्ती जिले में पेय जल की व्यवस्था एवं जशपुर जिला में वनवासी अस्पताल का उन्निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में काटा गया केक 

इस अवसर को यादगार मनाने के लिए रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईएसएफ के उप कमांडेंट महाविर सिंह, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारियों के उपस्थिति में केक काटा गया और गुब्बारे विमोचन किया गया।

5379487