रायपुर। हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी। यह हादसा झारखंड के पास हुआ। रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है। इस दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया
12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जेसीओ को 30.7.24 से खड़गपुर-भद्रक-खुर्दा रोड-अंगुल - झारसुगुड़ा के रास्ते से जाएगी।
13287 दुर्ग-आरा जेसीओ 30.07.24 वाया राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल से गुजरेगी।
बिलासपुर- समीर कान्त माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने दी ट्रेनों से संबंधित जानकारी. @BilaspurDist #Chhattisgarh #Railways pic.twitter.com/0O532R0suW
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 30, 2024
ये ट्रेनें हुईं रद्द
18110 इतवारी - टाटानगर जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर - टाटानगर के बीच रद्द)
18109 टाटानगर - इतवारी जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर से शुरू (टाटानगर - बिलासपुर के बीच रद्द)