Logo
रायपुर के वीआईपी चौक में कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में बड़ा हादसा हो गया। नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था। उसने बुलेट सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

ट्रेन से टकराकर नाबालिग की मौत

वहीं सूरजपुर जिले में 16 साल के नाबालिग की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। नाबालिग युवक बकरी चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया हुआ था, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। नाबालिग मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशनपुर बैगापारा निवासी हैं। वह बकरी चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया हुआ था, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ch ad
5379487