Logo
नया रायपुर में सब एरिया के तत्वाधान में 9वां आर्मड फोर्सेस वेटरंस डे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के दूर- दराज के वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक, अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ सम्मिलित हुए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया के तत्वाधान में बुधवार को 9 वां आर्मड फोर्सेस वेटरंस डे समारोह का आयोजन नया रायपुर में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के दूर- दराज के वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक, अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हुए समस्त भूतपूर्व सैनिकों, अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के कल्याणार्थ अनेक स्टाल लगाए गए थे। जिसके अंतर्गत राज्य सैनिक बोर्ड के द्वारा स्पर्ष एवं फ्लेम साफ्टवेयरों की जानकारी समस्त उपस्थित जनों को प्रदान की गई। 

राज्य सैनिक बोर्ड के द्वारा वर्ष 2024-25 की नवविमोचित संक्षेपिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल चैकअप, आई चैकअप, क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के भी स्टाल लगाये गए थे। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार पिंगुआ (भा.प्र.से.), ए.सी.एस. (होम), छत्तीसगढ़ शासन थे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रूप  में ले. जनरल अषोक कुमार जिंदल, पीव्हीएसएम, एव्हीएसएम, वाईएसएम, (से.नि.) संचालक, एम्स, रायपुर उपस्थित थे।  इसके साथ ही इस अवसर पर ब्रिगेडियर विवक शर्मा, व्हीएसएम,(सेनि.), संचालक, संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़, तथा ब्रिगेडियर नवीन थापा कमांडेंट सी.ओ.डी. जबलपुर, प्रतिनिधि मध्य भारत एरिया, कर्नल जयराम सिंह कार्यवाहक कमांडर छत्तीसगढ़ एवं उडीसा सब एरिया के साथ कमोडोर ए.के. जुलका (से.नि.) कमोडोर ए.एस. बिसेन (से.नि.), ब्रिगेडियर ए.के. दास (सेनि.) अन्य विषिष्ठ वरिष्ठ सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई।  

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया संबोधित 

ब्रिगेडियर नवीन थापा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये शहीद परिजनों तथा भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों तथा परिवार का धन्यवाद किया गया।ले. जनरल अषोक कुमार जिंदल (सेवा निवृत्त), संचालक एम्स, रायपुर के द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा समय पर होने वाली स्वास्थ्य संबंधित रोगों की जांच करवाते रहने के साथ ही योग को अपने जीवन में आपना कर स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई। ब्रिगेडियर विवके शर्मा, संचालक, संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में भूतपूर्व सैनिकों के लिये किये गये कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही राज्य में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ ऑनलाइन कार्य किये जाने के लिये बनाये गये साफ्ट वेयर फ्लेम में अपना रजिस्ट्रेषन कर घर बैठे समस्त सुविधाओं के उपयोग किये जाने के बारे मे प्रोत्साहित किया।

सायबर अपराधों के बारे में दी गई जानकारी 

मुख्य अतिथि मनोज कुमार पिंगुआ (भा.प्र.से.), ए.सी.एस. (होम), छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने सम्बोधन में संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा शहीद परिवार तथा भूतपूर्व सैनिकों/सैन्य विधवाओं तथा उनके परिजनों के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ तथा उडीसा सब एरिया द्वारा किये जा रहे कार्य तथा उनके प्रयासों की भी सराहना की। उनके द्वारा देष में हो रहे साईबर अपराध से बचने के लिये उपस्थित जनों को भी जानकारी दी गई। 
 

5379487