रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, राज्यपाल ने अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा है। उनके इस बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस को चारों चुनाव में पूरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा है। विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसी दुर्गति हुई है कि किसी-किसी जिला पंचायत में प्रत्याशी भी खड़ा नहीं कर पाए हैं। इनके पास बोलने के लिए कुछ रह नहीं गया है। 

राज्यपाल रमेन डेका ने दिया अभिभाषण

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण दिया। राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। राज्यपाल  ने कहा कि, 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। राज्यपाल डेका ने कहा कि, एक वर्ष का कार्यकाल सरकार ने पूरा किया। जनता को लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। नगरीय निकायों में नई बॉडी चुनी गई है। छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी। राज्यपाल  रमेन डेका ने कहा कि, हमारी सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया है। छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। प्रदेश के ट्राइबल संग्राहकों को उचित कीमत मिल रहा है। आगे राज्यपाल ने कहा कि, आज बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रही है। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के दौरान टोका-टाकी की गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिभाषण के दौरान की आपत्ति। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन के अतिरिक्त सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

अभिभाषण पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिभाषण पर कहा कि, राज्यपाल ने भी अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा है। पिछली सरकार के कामों को कॉपी पेस्ट कर पढ़ दिया गया है। प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन के अतिरिक्त सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।