Logo
राजधानी रायपुर के एसपी लाल उमेद सिंह ने सभी पुलिस थानों ने गुंडे- बदमाशों को क्राइम ब्रांच बुलाया गया और ऑफिस के बाहर मुर्गा बनने की सजा दी। इनमें चाकूबाज, लुटेरे, चोर और कई आदतन अपराधी भी शामिल थे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  के नए एसपी लाल उमेद सिंह प्रभार लेते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने सभी पुलिस थानों के गुंडे- बदमाशों को क्राइम ब्रांच आफिस में बुलाया और ऑफिस के बाहर मुर्गा बनने की सजा दी। इनमें चाकूबाज, लुटेरे, चोर और कई आदतन अपराधी भी शामिल थे। जिन्हें खड़ाकर उनकी जमकर खबर ली गई। 

कड़ी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं 

एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह आदिवासी बहुल जीपीएम जिले के एक छोटे से गांव मझगवां के आदिवासी परिवार से आते हैं। 1996 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लाल उमेद सिंह प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी के रूप में दुर्ग जिले में अपनी सेवाएं शुरू की। इसके उपरांत एसडीओपी नारायणपुर, सीएसपी जगदलपुर, एसडीओपी पाटन, सीएसपी छावनी, सीएसपी अंबिकापुर के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर रायगढ़, रायपुर शहर, AIG योजना प्रबंध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, पुलिस अधीक्षक एसआईबी में सेवाएं दी हैं। वर्ष 2016 में लाल उमेद सिंह के बेहतर पुलिसिंग और नवाचार को देखते हुए आईपीएस में पदोन्नति मिली। 

इसे भी पढ़ें... चार आईपीएस के प्रभार बदले : लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी, संतोष पीएचक्यू भेजे गए

सीएम साय की सुरक्षा की संभाल चुके हैं कमान 

17 जुलाई 2017 को लाल उमेद सिंह ने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाला और 28 मार्च 2020 तक वहां पर सेवाएं दी। उसके उपरांत उनका तबादला छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बालोद के पद पर कर दिया गया। इसी दौरान उन्होंने 22 वीं वाहिनी के सेनानी का भी कार्यभार संभाला उनकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार 5 दिसंबर 2021 को कबीरधाम का एसपी बनाया। कबीरधाम से उन्हें बलरामपुर जिले की कमान सौंपी गई। रायपुर के पुलिस कप्तान बनने से पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी लाल उमेंद सिंह को दी गई थी।

5379487