रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED ने रेड मारी। रेड के बाद भूपेश बघेल सामने आये और मिडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रूपये नगद मिला और वे इसे ले गए। ये स्त्री धन है और अलग- अलग सदस्यों की कुल रकम है।
उन्होंने आगे कहा कि, विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है। मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ED घर पहुंच गई। CD कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए है। लेकिन इसका हिसाब हम दे देंगे। ED का उद्देश्य मुझे बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला। सीएम विष्णुदेव साय लिखा हुआ पढ़ते हैं, वे कुछ बोल तो पाते नहीं है। तीन साल से शराब घोटाले में जांच चल रही है और भुपेश बघेल मौत से नहीं डरता है।

नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे थे अधिकारी
दरसअल, दोपहर 3 बजे सुरक्षा घेरे में पहुंचे ईडी के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बंगले के अंदर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, गाड़ी से दो बैग अधिकारियों जब्त किये हैं। वहीं घर के मुख्य गेट पर नगाड़ा बजना शुरू हो गया है। उनके घर के बाहर चार कंपनियों की फोर्स तैनात की गई थी। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उनके घर के बाहर पहुंचे थे।
मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ED की टीम।