रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स और ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह, अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, सुरेश रैना, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम।
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम
ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल, किर्क एडवर्ड्स, जोनाथन कार्टर, फिडेल एडवर्ड्स, नरसिंह देवनारायण।