रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जे30 आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स का फाइनल खेला गया। जिसमें भारत और विदेशों के युवा टेनिस खिलाड़ियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के कोर्ट्स में आयोजित इस टूर्नामेंट में हाई-इंटेंसिटी मुकाबले, रोमांचक वापसी और प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिले, जिससे यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एक और सफल संस्करण साबित हुआ।
बालक एकल फाइनल
विवान बिदासरिया (IND) ने रणवीर सिंह (IND) को 1-6, 7-6(5), 7-6(4) से हराया। एक रोमांचक तीन सेटों के मुकाबले में, विवान बिदासरिया (IND) ने शानदार वापसी करते हुए रणवीर सिंह (IND) को कड़े मुकाबले में 1-6, 7-6(5), 7-6(4) से पराजित किया। पहला सेट हारने के बाद, बिदासरिया ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और अगले दो सेट टाईब्रेक में जीतकर खिताब अपने नाम किया।

बालक युगल फाइनल
महित मेकला और प्रकाश सरन (IND) ने आरुष भल्ला और देव नंदसाना (IND) को 6-2, 6-2 से हराया। महित मेकला और प्रकाश सरन (IND) की जोड़ी ने युगल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आरुष भल्ला और देव नंदसाना (IND) को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर खिताब जीता। उनकी बेहतरीन तालमेल और आक्रामक नेट प्ले ने उन्हें शानदार जीत दिलाई।
बालिका एकल फाइनल
स्निग्धा कांता (IND) ने हर्षिणी एन नागराज (IND) को 6-3, 6-4 से हराया। बालिका एकल फाइनल में स्निग्धा कांता (IND) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए हर्षिणी एन नागराज (IND) को 6-3, 6-4 से मात दी। कांता की शक्तिशाली ग्राउंडस्ट्रोक्स और निरंतरता ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया।
बालिका युगल फाइनल
स्निग्धा कांता और हर्षिणी एन नागराज (IND) ने जान्हवी चौगुले (IND) और अनन्या पल्लथ हूली (MEX) को 6-4, 6-1 से हराया। युगल मुकाबले में, स्निग्धा कांता और हर्षिणी एन नागराज (IND) की जोड़ी ने जान्हवी चौगुले (IND) और अनन्या पल्लथ हूली (MEX) को 6-4, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उनकी बेहतरीन समझ और रणनीतिक खेल ने उन्हें यह जीत दिलाई।
पुरस्कार वितरण समारोह
इस टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. हिमांशु द्विवेदी, मुख्य संपादक, हरिभूमि & INH 24x7 ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर जी एस भाम्ब्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन, अतुल शुक्ला, अध्यक्ष, रायपुर ओलंपिक एसोसिएशन, गुरचरण सिंह होरा, टूर्नामेंट निदेशक एवं सचिव, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन, रुपेंद्र सिंह चौहान एवं सुशील बालानी, संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन, प्रबीन कुमार नायक, आईटीएफ पर्यवेक्षक, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टेनिस सितारों के लिए एक मजबूत मंच
इस सफल संस्करण के साथ, जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स उभरते हुए टेनिस सितारों के लिए एक मजबूत मंच बना हुआ है और भविष्य के चैंपियंस के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है।