Logo
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बालोद पहुंचे। यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका अपने 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बालोद पहुंचे। जहां संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में जिले की विभागीय गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का उन्होंने अवलोकन किया। इस दौरान उत्कृष्ट खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कठिन परिश्रम एवं लगन के साथ खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर जिले, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही। 

समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर प्रदान की। जिले में संचालित जल जतन योजना के तहत फलस चक्र परिवर्तन कर धान के बदले दलहनी, तिलहनी फसल लेने किसानों से बात की। स्वसहायता समूह की सक्रिय महिलाओं और लखपति दीदियों से भी राज्यपाल ने चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल ने एक पेड़ माँ के नाम पर कलेक्टोरेट परिसर में अपनी माँ स्व चम्पावती डेका के नाम पर पौधा लगाया। वहीं प्रधनमंत्री के 20 प्रमुख कार्यो पर जिले के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। 

Lakhpati sisters gave their photo to Governor Ramen Deka
लखपति दीदियों ने राज्यपाल रमेन डेका को दी उनकी तस्वीर

जलस्तर के प्रति जागरूक होने की अपील

राज्यपाल ने घटते जल स्तर पर चिंता जताई, उन्होंने कहा कि, बालोद जिले में भी जल स्तर बहुत कम है। इसके लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा। राज्यपाल मंगलवार की रात राज्यपाल बालोद न्यू सर्किट हाउस में रुककर बुधवार को सुबह प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का अवलोकन करेंगे। उनके कार्यक्रमों के दौरान दौरान जिले के कलेक्टर रेज के आईजी एसपी डीएफओ जिला पंचायत सीईओ सहित तमाम जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

5379487