रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा साल के पहले दिन आईएएस अधिकारियों के तबादले और प्रभार में बदलाव किया गया है। नीलम नामदेव सचिव को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। वहीं नरेंद्र कुमार दुग्गा आयुक्त सरगुजा संभाग बनाए गए हैं।
इसी कड़ी में पदम सिंह एल्मा को आयुक्त आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास बनाया गया है। अभिजीत सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रतिष्ठा ममगाई कलेक्टर नारायणपुर के पद पर पदस्थ किए गए हैं। वहीं प्रतीक जैन को सीईओ जिला पंचायत बस्तर पदस्थ किया गया है।