Logo
रायपुर के प्रतिष्ठा मैरिज पैलेस में अग्रहरि वैश्य समाज का युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठा मैरिज पैलेस में अग्रहरि वैश्य समाज का युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, गुजरात, तमिलनाडु सहित अनेकों प्रदेशों से सामाजिक पदाधिकारी और युवक- युवतियां शामिल हुए। परिचय सम्मेलन में युवक और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया। 

People who came to the introduction conference of Agrahari Vaishya Samaj
अग्रहरि वैश्य समाज का परिचय सम्मेलन में आये हुए लोग 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद थे। उन्होंने कहा कि, समाज एकजुट तभी है, जब हम संगठित होकर समाज को एक मूर्त रूप दें। इस अवसर उन्होंने समाज के भवन हेतु सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। रायपुर ग्रामीण विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन समाज के दशा दिशा बदलने में सहयोग करेंगे। वहीं रायपुर विधायक सुनील सोनी इस सार्थक पहल के लिए अग्रहरि समाज को शुभकामना देते हुए कहा कि समाज ने जो कार्यक्रम आयोजित किया है। निश्चित रूप में उस समाज के नवयुवक और युक्तियां को सरलता के साथ विवाह दांपत्य सूत्र में बंधने का अवसर मिलेगा।

समाज के विकास के लिए इस तरह के आयोजन जरुरी 

राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने कहा कि, परिवर्तन प्रकृति का नियम है और उसके साथ आज हमारे समाज में भी परिवर्तन की जरूरत है। छत्तीसगढ़ अग्रहरि समाज के द्वारा यह बृहद आयोजन जो किया गया है। निश्चित रूप में बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने आग्रह करते हुए किया कि, अग्रहरि समाज के द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में युवक- युवतियों को बढ़- चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। राष्ट्रीय महामंत्री कुलभास्कर अग्रहरि ने कहा कि, जिस हिसाब से समाज में लड़के और लड़कियों के ग्राफ में कमी आ रही है। उसे पर हम सबको चिंतन और मनन करने की आवश्यकता है। संरक्षक सोमचंद अग्रहरि ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं फतेहपुर से विधायक विकास अग्रहरि ने कहा कि समाज के उत्तरोत्तर विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन होना नितांत आवश्यक है। उद्योगपति राजेश अग्रहरि मसाला वालों ने कहा कि यदि समाज में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे, तो हमारे समाज का निश्चित रूप में उत्थान होगा। 

ये वरिष्ठ रहे उपस्थित 

कार्यक्रम के शुभारंभ में महाराजा अग्रसेन की छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि, राष्ट्रीय महामंत्री कुलभास्कर अग्रहरि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध अग्रहरि, संरक्षक सोमचंद अग्रहरि, अजय अग्रहरि, उद्योगपति राजेश अग्रहरि, विधायक विकास अग्रहरि, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, महामंत्री मनोज केशव गुप्ता, रायपुर अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सचिव सौरभ गुप्ता, आर एन गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, राजीव गुप्ता उपस्थित थे।


 

5379487