Logo
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ द्वारा विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ मेले में 2 ट्रक सब्ज़ी प्रदेश के किसानों द्वारा भेजी जा रही है। किसान मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा हरी जंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 

रायपुर। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ  का आयोजन 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। जहां देशभर के साधु- संत और श्रद्धालु स्नान करने आएंगे। सरकार द्वारा चाक- चौबंद इंतजाम भी किए हैं। इसी कड़ी भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 2 ट्रक सब्ज़ी भेजी जा रही है। जिसको हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम विष्णुदेव साय रवाना करेंगे। 

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ द्वारा विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ मेले में 2 ट्रक सब्ज़ी प्रदेश के किसानों द्वारा भेजी जा रही है। जिसे कुम्हारी में आयोजित तीन दिवसीय (10,11,12 ) किसान मेले से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा हरी जंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके पहले भी किसान संघ द्वारा 100 टन सब्ज़ी अयोध्या भेजी गई थी। 

केंद्रीय कृषि मंत्री और सीएम करेंगे मेले का उद्घाटन 

किसान संघ के मितुल कोठारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ एक सब्ज़ी निर्यातक राज्य के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के तीन दिवसीय कुम्हारी में आयोजित किसान मेले में छत्तीसगढ़ के साथ- साथ अन्य राज्यों के किसान भी आते हैं। इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम की उपस्थिति में मेले का उद्धाटन किया जाएगा।

आगे भी भेजी जाएंगी सब्जियां 

उन्होंने आगे कहा कि, इस वर्ष किसान संघ द्वारा कुंभ मेले में 2 ट्रक सब्ज़ी भेजी जा रही है। यह आगे भी भेजी जाएगी। छत्तीसगढ़ युवा किसान संघ द्वारा ऐसे सभी धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। साथ ही आधुनिक तकनीक से हो रही खेती की तकनीकी को प्रदेश के अन्य कृषकों से साझा किया जाता है। जिससे प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का रक़बा बढ़ रहा है। 

5379487