रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जहां बैठक में उन्होंने अधिकारियो को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई करें। सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी चेक पोस्ट को क्रियाशील रखें। आसवनियों, बॉटलिंग इकाईयों, होटल, बार, क्लब की नियमित सघन जांच सुनिश्चित की जाए। महुआ संग्राहकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से अन्य राज्यों की महुआ नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए।