Logo
बलौदाबाजार हिंसा में जेल में बंद 21 आरोपियों जेल प्रशासन ने रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की जेलों में शिप्ट कर दिया है। 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद 21आरोपियों को रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की अलग-अलग जेलों में भेजा गया। सूत्रों के हवाले से जेल के अंदर से खबर आई है कि, कैदियों के बीच आपस में मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद आरोपियों को अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। जेल प्रशासन ने सोमवार की रात गुपचुप तरीके से कैदियों की शिफ्टिंग की है।

वहीं बीते महीने बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव और ओम प्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने 450 पन्नों का चार्ज शीट पेश किया था। यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 13 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी। वहीं अब सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें....नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही : महिला की हालत नाजुक

जमानत पर संशय की स्थिति 

जेल में बंद भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत को लेकर अभी संशय की स्थिति है। कानूनी जानकार बताने हैं कि,  बलौदा बाजार हिंसा मामले में कुल 13 फिर दर्ज किए गए हैं। जिसमें से सभी पर 18 गंभीर धाराएं लगाई गई है। वहीं इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। 

विभिन्न धारा के तहत आरोप दर्ज 

बलौदा बाजार हिंसा मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला सत्र न्यायालय में देवेंद्र यादव के खिलाफ 452 पन्नों की चार्ज शीट पेश की। देवेंद्र यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धारा के तहत साजिश रचने, जान से मारने की कोशिश, आगजनी और शासकीय संपत्ति को नुकसान सहित डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक आरोप लगी है। 

5379487