संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 10 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। MG रोड़ स्थित व्यवसायी शेखर अग्रवाल से आरोपियों ने 10 लाख फिरौती की मांग की थी। वहीं पैसे न देने पर व्यवसायी को जान से मारने की भी धमकी दी थी। सभी आरोपी लूट के मामले में जेल में बंद रोहतक हरियाणा के 5 आरोपियों को छुड़ाने पहुंचे थे।
दरअसल, यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां के जेल में बंद आरोपी ने व्यवसायी शेखर अग्रवाल से 10 लाख की फिरौती मांग की थी। इतना ही नहीं फिरौती नहीं देने पर व्यवसायी को धमकाया भी था। जिसके बाद व्यवसायी ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए उदयपुर के पास से कार में जा रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।