बिलासपुर। बिलासपुर में पाखंडी बाबा व गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मास्टरमाइंड बाबा सहित गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। एक ढोगी बाबा पूजा कर पैसे बरसाने का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था और अनाचार की वारदात को अंजाम देता था। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

दरअसल, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर का है। पीड़ित किशोरियों ने बताया कि उनकी पहचान की युवती धनिया बंजारे(42) निवासी बालपुर थाना सरसींवा ने कुंवारी लड़कियों की पूजा कर रुपये बरसाने वाले बाबा के संबंध में बताया था। युवती और उसके साथी हुलसी रात्रे के साथ कथित बाबा के पास पहुंचे। यहां पूजापाठ के बहाने आरोपी बाबा कुलेश्वर सिंह राजपूत बच्चियों को अकेले कमरे में ले गया और उनके साथ बारी- बारी अनाचार किया। इसमें उसके साथी हुलसी रात्रे, धनिया बंजारे और गणेश साहू ने भी साथ दिया।

परिजनों को किशोरी ने सुनाई आपबीती 

यहां बस स्टैंड में उनकी पहचान पंडित ठाकुर बाबा कुलेश्वर राजपूत निवासी लिंगियाडीह और कन्हैया से कराई गई। दोनों उन्हें लेकर मदनपुर में रहने वाले गणेश साहू के मकान में लेकर गए। वहां पर पाखंडी ने पूजा-पाठ का ढोंग किया। इसके बाद एक किशोरी को लेकर कमरे के अंदर चला गया। अंदर में उसने किशोरी को धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके कुछ देर बाद दूसरी लड़की को अंदर लेकर गया। उसके साथ भी पाखंडी ने शारीरिक संबंध बनाए। बाद में एक किशोरी को दो हजार रुपये और एक को चार हजार रुपये बरसने की जानकारी देकर रुपये दे दिए। रुपये लेकर स्वजन किशोरी को साथ ले गए। रास्ते में किशोरी ने स्वजन को आपबीती सुनाई। इसके बाद स्वजन रतनपुर थाने पहुंचे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर पाखंडी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे देता था अंजाम 

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि पाखंडी ने कमरे में ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने किशोरियों को काले कपड़े से ढंककर ऊपर से रुपये डाल दिए। रुपये डालने के बाद वह दरवाजा खोलकर स्वजन को बुलाता। कम रुपये होने के कारण वह अलग-अलग बहाने बनाता था।

पुलिस को करें सूचित : ASP

ASP अर्चना झा ने कहा कि रुपयों का लालच देकर आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। उसने और लोगों को भी इस तरह अपने झांसे में लिया होगा ऐसी आशंका है। उन्होंने पीड़ितों को पाखंडियों की सूचना देने की अपील की है।