Logo
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही नवीन PM आवास की सौगात देंगे।

रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इसके लिए उनके कार्यक्रम को लेकर मिनट 2 मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नगपुरा के लिए 11.30 बजे रवाना होंगे। जहां पर वे मंदिर में विधि- विधान से पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर को प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने इस दौरे के दौरान कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में दोपहर 3.10 से 4.15 बजे तक किसान मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस तरह वे कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।  

इसे भी पढ़ें....ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद : रात 1 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना

नवीन पीएम आवासों की मिलेगी सौगात 

केंद्रीय पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ को लाखों की संख्या में नवीन PM आवास की सौगात देंगे। नगपुरा में होने वाले कार्यक्रम में घोषणा करेंगे।  वहीं उनके दौरे को लेकर  पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, इसके पहले केंद्र सरकार से 8 लाख 46 हज़ार आवास मिला है। पूर्व में स्वीकृत सभी आवासों में कार्य चल रहा है। एक बार फिर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिलेगी। 

5379487