Logo
गुजरात की तर्ज पर पंडरी हाट-बाजार में छह मंजिला पीएम एकता मॉल बनाने की तैयारी है। इसकी डिजाइन रायपुर विकास प्राधिकरण ने तैयार कर ली है।

■ निर्माण में सुपरविजन के लिए प्राधिकरण को मिलेगी 15 फीसदी राशि
■ रायपुर की एजेंसी को जल्द जारी होगा वर्कआर्डर

रायपुर। पंडरी हाट-बाजार में गुजरात की तर्ज पर छह मंजिला पीएम एकता मॉल बनाने की तैयारी है। इसकी डिजाइन रायपुर विकास प्राधिकरण ने तैयार कर ली है। 27 माह में यह मॉल बनकर तैयार होगा। एकता मॉल में देशभर के 28 राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। केंद्र सरकार की योजना के तहत 150 करोड़ की लागत से एकता मॉल का निर्माण करने रायपुर विकास प्राधिकरण ने ऑनलाइन टेंडर कर रायपुर के डीईई और वीईई प्रोजेक्ट लिमिटेड को अनुबंधित किया है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से जल्द वर्कआर्डर जारी होगा।

राजधानी रायपुर में प्रदेश के पहले पीएम एकता मॉल का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें अलग-अलग राज्यों के उत्कृष्ट हस्तशिल्प कलाकृति के स्टॉल रहेंगे। मॉल का सुपर बिल्टअप क्षेत्रफल 4,73,392 वर्गफीट एरिया रहेगा। इस मॉल में छत्तीसगढ़ के हरेक जिले का एक-एक स्टॉल बनाया जाएगा, जिसमें हस्तशिल्प से जुड़े उत्पाद प्रदर्शन व विक्रय के लिए रखे जाएंगे। इसके अलावा पीएम एकता मॉल में 200 सीटर क्षमता के आडिटोरियम भी बनाए जाएंगे। जो कार्यक्रम, सम्मेलन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। एकता मॉल निर्माण के दौरान पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट-बाजार को फिलहाल दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। मॉल की बिल्डिंग बनने के बाद इसके लिए एक हिस्से में हाट बाजार बसाया जाएगा। रायपुर विकास प्राधिकरण को इस प्रोजेक्ट में नोडल एजेंसी बनाया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी छह मंजिला पीएम एकता मॉल की डिजाइन तय करने के साथ ही एजेंसी चयन के बाद वर्कआर्डर जारी करने की तैयारी में हैं।

छह मंजिला बिल्डिंग 27 माह में होगी तैयार

देवेंद्र नगर स्थित पंडरी हाट-बाजार अब हटाया जाएगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत यहां गुजरात की तर्ज पर पीएम एकता मॉल का निर्माण किया जाएगा। छह मंजिला बिल्डिंग 27 माह में बनकर तैयार होगी। मॉल निर्माण के सुपरविजन का जिम्मा रायपुर विकास प्राधिकरण को दिया गया है। प्राधिकरण को इसके एवज में 15 फीसदी राशि सुपरविजन शुल्क के रूप में मिलेगी।

एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर स्टॉल

प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने हरिभूमि को बताया कि, एकता मॉल में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के चुनिंदा उत्पाद एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही देश के सभी प्रमुख राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब,उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, बंगाल सहित 28 राज्यों के बेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे। योजना का मकसद स्थानीय शिल्प को संरक्षित कर पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है।

जल्द जारी करेंगे वर्कआर्डर

आरडीए के अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि, छत्तीसगढ़ हाट-बाजार की जगह पर पीएम एकता मॉल बनाने रायपुर की एजेंसी को वर्कआर्डर जल्द जारी किया जाएगा। 150 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का सुपरविजन आरडीए द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 15 फीसदी राशि आरडीए को मिलेगी।

5379487