Logo
दो युवकों ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।  

भिलाई । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को दो लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर कर मार डाला। इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पूरा नेवई थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 40 वर्षीय मुक्तानंद यादव है। वह 11 साल से मानसिक रूप से ग्राषित था। बताया जा रहा है कि, वह 18 मई को ग्राम टंकी मरोदा में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। 20 मई को उसका धनुष यादव नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मुक्तानंद ने धनुष यादव को डंडे से पिटाई कर दी। 

पिता को पीटा तो बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

मानसिक रोगी होने से धनुष यादव कुछ नहीं बोला और अपने घर चल गया। धनुष यादव जब घर पहुंचा तो बेटे ने पूछा की आपके साथ में ये चोट कैसे लगी। तब पिता ने बेटे दीपक यादव को बताया इसके बाद गुस्से में आकर दीपक यादव और उनके दोस्त संतोष साहू ने मिलकर मुक्तानंद यादव की डंडे से पिटाई कर दी। बुरी तरह पीटने के बाद उन्होंने मुक्तानंद को वहीं पर पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे में छोड़ दिया और चले गए।

मुक्तानंद का चबूतरे में मिला था शव 

वहीं 21 मई को सूबह जब लोगों ने देखा तो चबूतरे में मुक्तानंद मरा हुआ पड़ा था। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग भेज दिया गया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं । 

5379487