सिमगा। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं झरनों और बांध का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। इधर जलस्तर बढ़ने से सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूट गया। इससे इलाके में बाढ़ जैसा हालात निर्मित हो गया है।
सिमगा- देवरीडीह जलाशय का छोर फूटा, खेतों में बहा पानी, फसलें बर्बाद. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #water pic.twitter.com/1PTdz9vcr7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 27, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, वरीडीह जलाशय में अत्यधिक दबाव से जलाशय का एक छोर फूट गया। जलाशय फूटने से लगभग सात गांव प्रभावित हो गए। सारा पानी खेतों में बह गया और फसल बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है कि, पानी से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब हो गई है। इससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।