Logo
रायपुर-अभनपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर -अभनपुर से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां पर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की बाइक के दो टुकड़े हो गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पूरी घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के गुरु कृपा ढाबा के पास की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली 

वहीं बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम सर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक राधेश्याम यादव (25) की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। 

इसे भी पढ़ें....वन विभाग की बड़ी कार्यवाही : 7 आरोपियों को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दतान से देवसुंदरा जाने वाले मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राम सर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक राधेश्याम यादव (25) की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर रफ्तार में थी इस वजह से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। 

पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की 

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। 

5379487