घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के जिले बलरामपुर में राजपुर महाविद्यालय के छात्रों ने आज सड़क निर्माण की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस चक्काजाम का समर्थन एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने भी किया। करीब एक घंटे तक चले इस आंदोलन को प्रशासन के समझाने के बाद समाप्त कर दिया गया।

उड़ती धूल और कीचड़ से परेशान छात्र 

एनएच से कॉलेज तक पहुंचने वाली करीब 500 मीटर की सड़क की हालत काफी ख़राब है। उड़ते धूल के गुबार और बरसात में कीचड़ के कारण कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर लगभग 10 दिन पहले छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। जब कोई हल नहीं निकला तो छात्रों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इसे भी पढ़ें...नाले में गिरी बाइक : तेज रफ्तार के चलते पुलिया से टकराकर नीचे गिरी, दो लोगों की मौत

एसडीएम से जताई नाराजगी

मौके पर पहुंचे एसडीएम पर भी विद्यार्थियों ने नाराजगी जताई। प्रशासन द्वारा समझाइश देने के बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जा सका। इस आंदोलन में छात्रों को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग मिला, जिन्होंने उनकी मांगों का समर्थन किया। प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि, जल्द ही सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।