गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक पेट्रोल पंप में दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पंप की है।

बता दें कि, नगर के आउटर में नेशनल हाइवे में मौजूद लक्ष्मी पेट्रोल पंप में शुक्रवार की रात दो नकाबपोश बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कर्मचारी भावेश ध्रुव ने थाने में मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम 
कर्मचारी ने बताया कि, वे स्टाफ क्वाटर में सोए हुए थे तभी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक में सवार दो लोग पेट्रोल भराने के लिए आए और हमें उठाया। हमारे उठने पर उन्होंने हमपर पिस्तौल तान दी और काउंटर की चाबी छीन ली। इसके बाद वे 5-10 हजार रुपए लेकर भाग गए। भागते हुए उन्होंने बस में सोए ड्राइवर और स्टाफ का मोबाइल भी लेकर भाग गए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि, बिजली के साथ-साथ उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे। इस वजह से उन्हें ढ़ूंढ़ना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। 

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी- थाना प्रभारी
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने कहा कि, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।