अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया है। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर पहुंचे विभिन्न हिंदू संगठनों ने आरोपियों की थाने में ही पुलिस की मौजूदगी में पिटाई भी कर दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, जूटमिल इलाके में कुछ इसाई धर्मावलंबियों द्वारा कुछ किशोरवय लड़कों और लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर भीड़ इकट्ठी हो गई। हंगामा मचने पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को जूटमिल थाने ले आई। इतने में ही हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में थाने के बाहर जमा हो गए। आरोपियों को देखकर वे नारेबाजी करने लगे। थोड़ी ही देर में नारेबाजी की झूमाझटकी और मारपीट भी हो गई। कुछ पुलिसकर्मियों की बातें हिंदू संगठनों को नागवार गुजरी और वे जूटमिल पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे। फिलहाल जूटमिल पुलिस और प्रशासन की टीम वहां मौजूद है। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

251 परिवारों की आज घर वापसी : जूदेव

उधर आज ही स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ में 251 परिवारों की आज घर वापसी कराई जा रही है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा है कि, पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में धर्मांतरण हुआ है। जिन परिवारों ने हमसे संपर्क किया उन्हें घर वापसी करा रहे हैं। उनका कहना है कि, कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में धर्मांतरण हुआ है। 

धर्मांतरण के खिलाफ बने कड़ा कानून : जूदेव

कोरोनाकाल का फायदा उठाकर बड़े पैमाने में धर्मांतरण कराया गया। प्रबल प्रताप सिंह ने कहा है कि, धर्मांतरण रोकने के लिए हिंदुओं का जागना बहुत जरूरी हो गया है। धर्मांतरण कितना बड़ा खतरा है यह हर हिंदू को समझना पड़ेगा। उन्होंने मांग रखी कि, धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाना भी जरूरी है। हम लगातार लोगों को घर वापसी कराते रहेंगे।