नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्कूल परिसर में एक व्यक्ति ने ताला जड़कर घंटों तक हंगामा किया। इस दौरान व्यक्ति हाथों में डंडा लेकर स्कूल के बाहर छात्रों को डरा भी रहा था। वहीं स्कूल के छात्र और शिक्षक परिसर के बाहर ही खड़े रहे। ग्रामीण स्कूल परिसर की भूमि को खुद की भूमि बताकर आए दिन विवाद करता है।
सूरजपुर। स्कूल की जमीन को अपना बताकर एक ग्रामीण स्कूल परिसर में ताला लगाकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल के छात्र और शिक्षक परिसर के बाहर ही खड़े रहे। @SurajpurDist pic.twitter.com/BPJozfjwX0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 7, 2025
विवाद बढ़ता देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर घंटो बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश कराया। यह पूरा मामला शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल मोहरसोप का बताया जा रहा है। वहीं यह पूरी घटना सोमवार की है, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। फिलहाल मोहरसोप पुलिस जांच में जुटी हुई है।