रायपुर। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के चुनाव में बिलासपुर-रायपुर के एकता पैनल और दुर्ग-रायपुर के जय सराफा पैनल के बीच सीधा मुकाबला होगा। नामांकन फार्म लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को जय पैनल के तीन सदस्यों ने नामांकन फार्म लेकर चुनाव तय कर दिया है। इनके नामांकन शनिवार को जमा होंगे। दोनों पैनलों ने एक ही तरह के तीन-तीन चुनाव चिन्ह देकर एक चुनाव चिन्ह देने की मांग भी मुख्य चुनाव अधिकारी मगेलाल मालू के सामने रखी है। सराफा चुनाव के लिए नामांकन फार्म लेने का क्रम 5 जून से प्रारंभ हुआ था।

 एक दिन पहले तक सिर्फ बिलासपुर के एकता पैनल से अध्यक्ष के लिए कमल सोनी, महासचिव के लिए प्रकाश गोलछा और कोषाध्यक्ष के लिए हर्षवर्धन जैन ने नामांकन जमा किए थे। नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन था। ऐसे में अंतिम दिन दुर्ग और रायपुर सराफा के पदाधिकारियों ने मिलकर जय सराफा पैनल बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। अध्यक्ष पद के लिए दुर्ग सराफा के प्रकाश सांखला, महासचिव पद के लिए रायपुर के उत्तम गोलछा और कोषाध्यक्ष पद के लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली ने नामांकन फार्म लिए हैं। श्री भंसाली ने हरिभूमि को बताया, सभी पदों के लिए शनिवार की शाम को शुभ मुहूर्त में नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे। जय पैनल ने पूर्व महासचिव नरेंद्र दुग्गड़ को अपना चुनाव संचालक बनाया है।

ये चुनाव चिन्ह मांगा 

बिलासपुर एकता पैनल के कमल सोनी और प्रकाश गोलछा ने बताया, हमने चुनाव चिन्ह के लिए तीन चिन्ह दिए हैं। पहले नंबर पर कलश, दूसरे नंबर पर उगता सूरज और तीसरे नंबर पर दीपक है। इसी तरह से जय पैनल ने भी यही तीन चिन्ह दिए हैं। इनकी तरफ से पहले नंबर पर दीपक, दूसरे नंबर पर कलश और तीसरे नंबर पर उगता सूरज है। चुनाव चिन्ह 13 जून को आवंटित किए जाएंगे।