गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव की पहल पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीब और बेघर परिवार के लोगों का सपना साकार कर रही है, जो पक्के आवास की सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे। इसी कड़ी में कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत हाटकोंदल निवासी दयाराम इन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से अपने परिवार के लिए एक नए और पक्के मकान का सपना साकार किया है। 

पक्का मकान मिलने से खुश होते हुए हितग्राही दयाराम ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास स्वीकृति मिली। पहले दो कमरे के कच्चे मकान में रहते थे, जहां बरसात के दिनों में जीवन-यापन करने में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि मिट्टी एवं खपरैल का घर होने के कारण बारिश के दिनों में पानी का टपकना, जमीन में सीलन आने के साथ जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि मिलने से अपने लिए एक नया पक्का और सुरक्षित मकान बना लिया है। इस नए मकान में उनका परिवार अब खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहा है।

दयाराम ने पीएम मोदी और सीएम साय का माना आभार

उन्होंने अपने नए पक्का मकान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। योजना का लाभ प्राप्त कर पक्का मकान बनने एवं निवास करने से हितग्राही दयाराम एवं उनके परिवार बेहद संतुष्ट हैं। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मेले का आयोजन

उध अंबिकापुर जिले के जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत पलका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मेला का आयोजन किया गया। आवास मेले में सेक्टर की 6 ग्राम पंचायत सलका, खोडरी, केशगंवा, पंडरीपानी, सोनतराई एवं पलका के कुल 4 सौ 17 हितग्राही शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने हितग्राहियों से आवास निर्माण समय पर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, तय समय-सीमा में आवास पूर्ण कर चुके 25 हितग्राहियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने पात्र सभी हितग्राहियों को तय समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु शपथ दिलाई।

एतवारो बाई का कराया गया गृह प्रवेश 

वहीं कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत पलका की महिला हितग्राही एतवारो के प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवास निर्माण के लिए प्रेरित करना है। जिससे हर परिवार को जल्द से जल्द अपना पक्का आवास मिल सके।